scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: अमरनाथ यात्रा पर रोक, आतंकियों का डर या मामला कुछ और?

खबरदार: अमरनाथ यात्रा पर रोक, आतंकियों का डर या मामला कुछ और?

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से आई तस्वीर ने पूरे देश को चौंका दिया और पूरा देश सावधान मुद्रा में आ गया. इस तस्वीर में एक अमेरिकी स्नाइपर राइफल थी और कश्मीर के लिए एक बड़ी चेतावनी थी. ये चेतावनी इतनी बड़ी थी कि सरकार को अमरनाथ यात्रा अपने समय से पहले ही रद्द करनी पड़ी और कश्मीर में मौजूद पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को जल्द से जल्द कश्मीर से जाने की सलाह देनी पड़ी. इसके पीछे आतंकियों का डर है या मामला कुछ और? खबरदार में देखिए पूरा विश्लेषण.

Whole country is in the position of attention after a picture came from a press conference by Amry. A sniper rifle was shown in this PC which was found on the route of Amarnath Yatra. Jammu and Kashmir government issued an advisory to curtail the Amarnath yatra keeping the terror threat of Kashmir on priority. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement