पाकिस्तान ने हाफिज सईद के मामले में नया झूठ तैयार किया है. झूठ ये कि हाफिज सईद एक आतंकवादी संगठन के निशाने पर है और हाफिज सईद को मारकर पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने की साजिश हो रही है. पाकिस्तान दुनिया को ये दिखाना चाहता है कि हाफिज सईद कोई ऐसा-वैसा शख्स नहीं. पाकिस्तान में उसके समर्थकों की बड़ी जमात है और अगर जमात-उद-दावा के चीफ को कुछ हो गया तो पाकिस्तान में कयामत आ जाएगी और उसका जिम्मेदार एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी होगी. इशारा भारत की तरफ और हमारी खुफिया एजेंसी रॉ की तरफ है. पाकिस्तान की इस थ्योरी पर कोई यकीन करने वाला नहीं है. क्योंकि जो खुद आतंकवाद की खेती करता हो, उसका दुश्मन आतंकवादी संगठन कैसे हो सकते हैं. ये पाकिस्तान की सोची-समझी चाल है. हाफिज सईद और पाकिस्तान में चल रहे आतंक के सेफ हेवन से दुनिया का ध्यान बढ़ाने की कोशिश है, जिसका हम आज पर्दाफाश कर रहे हैं. क्योंकि वो भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है...