scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या है भारत के राज्यों का लॉकडाउन प्लान?

खबरदार: क्या है भारत के राज्यों का लॉकडाउन प्लान?

लॉकडाउन 21 दिनों के लिए हुआ था लेकिन हजार मुश्किलों के बावजूद कोई ये कहने की स्थिति में नहीं कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला जाए या नहीं? इसकी वजह है कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ता हुआ ग्राफ. 1 अप्रैल को भारत में कोरोना के 1834 केस थे. लेकिन 7 अप्रैल को शाम 6 बजे तक का स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा बता रहा है कि भारत में कोरोना के 4789 केस हो गए हैं. कोरोना की ये रफ्तार बता रही है कि भारत के सामने आने वाले कुछ दिनों में बहुत गंभीर चुनौती आने वाली है. कोरोना की रफ्तार हर एक राज्य में तेजी से बढ़ी है.लेकिन तीन राज्य जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 500 के पार चल रही है उनमें महाराष्ट्र है जहां ताजा आंकड़ों के मुताबिक 868 मरीज हो चुके हैं. तमिलनाडु में 621 मरीज हो चुके हैं और दिल्ली में 576 मरीज हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्यों की तरफ से खुद ये आवाज आने लगी है कि लॉकडाउन हटाने पर फैसला सोच समझ कर हो.

Advertisement
Advertisement