सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में हर एक बात साफ तौर पर कही है. कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस को केस डायरी CBI को सौंपनी होगी. इसलिए अब ये जानना जरूरी है कि CBI अपनी तफ्तीश कैसे आगे बढ़ाएगी? जानकारों के मुताबिक सुशांत मामले से जुड़े हर एक दस्तावेज को अपने कब्जे में लेने के बाद CBI क्राइम सीन को समझने की कोशिश करेगी. पटना पुलिस की दर्ज FIR में रिया चक्रवर्ती का नाम है इसलिए CBI की जांच रिया तक जरूर पहुंचेगी. देखें खबरदार