क्या पाकिस्तान वाकई भारत से दोस्ती का ख्वाहिशमंद है या इमरान खान भारत से शांति का नाटक कर रहे हैं. करतारपुर कॉरिडोर खोलने की खबर आने के बाद हर भारतीय के मन में ये कंफ्यूजन पैदा हो गया था लेकिन अब ये कंफ्यूजन दूर हो चुका है. जिसका श्रेय जाता है पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी को. जिन्होंने बड़ी ही शान के साथ कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान की वो गुगली थी जिसपर भारत फंस गया. सुषमा स्वराज ने अपने पाकिस्तानी काउंटरपार्ट महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान पर करारा शॉट मारा है.
External Affairs Minister Sushma Swaraj came down hard on her Pakistani counterpart Shah Mahmood Qureshi for his googly remark, saying it exposed him and that Pakistan has no respect for Sikh sentiments. Swaraj said, Mr.Foreign Minister of Pakistan Your googly remarks in a dramatic manner has exposed none but YOU. This shows that you have no respect for Sikh sentiments. You only play googlies.