scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः यूपी में गठबंधन और कांग्रेस यानी बिन फेरे हम तेरे?

खबरदारः यूपी में गठबंधन और कांग्रेस यानी बिन फेरे हम तेरे?

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद तक ले लिए. तेजस्वी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और उनके साथ मीडिया से रूबरू हुए. तेजस्वी मायावती-अखिलेश के साथ से गदगद दिखे और इसे 2019 में पीएम मोदी को हराने के फॉर्मूले की तरह पेश किया. लेकिन क्या बात सिर्फ इतनी सी है या फिर तेजस्वी का लखनऊ के सियासी गलियारों से पटना में बनने वाले विपक्ष के महागठबंधन के लिए कोई संदेश है? वैसे तो तेजस्वी ने आज कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में है, लेकिन उसकी हैसियत कितनी होगी यही असली सवाल है? कहने को तो ये देश के सबसे बड़े सियासी सूबे में मोदी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन के बन जाने की खुशी भर है, लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पटना से लखनऊ दौड़े-भागे चले आना कांग्रेस के लिए बहुत सुहाने वाली तस्वीर तो नहीं ही है. देखें वीडियो.

RJD leader Tejashwi Yadav has met BSP Chief Mayawati in Lucknow after the declared an alliance between her party and the SP in Uttar Pradesh for the genaral election 2019. The Rashtriya Janata Dal leader reached Lucknow Sunday night and met with Mayawati, during which the two leaders exchanged greetings. Tejashwi Yadav hoped that the alliance formed for Uttar Pradesh will be extended to Bihar and all parties will work together to defeat the PM Modi and BJP. But the RJD leader met with Matyawati and Akhilesh Yadav, but it is not good for Congress.

Advertisement
Advertisement