भारत में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्या मुसलमान देश में अपना आधार मजबूत करते जा रहे हैं. इसका खुलासा आजतक की इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में हुआ है. इसके लिए तेलंगाना में हैदराबाद की रोहिंग्या बस्तियों में जाकर इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग की है और इस रिपोर्टिंग में आजतक को इस बात के पक्के सबूत हाथ लगे है, जो ये साबित करते हैं कि अवैध रोहिंग्याओं को भारतीय नागरिक बनाने में सिस्टम खुद मददगार साबित हो रहा है. इसलिए आज हम तमाम सबूतों और गवाहों की रोशनी में घुसपैठिए रोहिंग्याओं की भारतीय सिस्टम में घुसपैठ का ये Exclusive खुलासा देशहित में जारी कर रहे हैं. देखिए खबरदार का पूरा वीडियो........
Rohingya immigrants living in camps in Telangana's Balapur have confessed to Aajtak that they have illegally, in a similar manner, sourced Aadhar cards from centres in Uttar Pradesh, Punjab and Delhi respectively. The fact that these Aadhar cards have been issued by centres across the country raises multiple questions on UIDAI and its systems. With India citizenship on sale and India's security in danger and both Rohingya immigrants and India authorities to be blamed, this investigation throws light on a fast growing and alarming problem.