आतंकवादी खौफ और दहशत का कारोबार करते हैं- लेकिन वो बेहद कायर भी होते हैं. सामने से नहीं छिपकर वार करते हैं और सीने में नहीं पीठ में गोलियां दागते हैं. यकीन नहीं होता तो कश्मीर चलिए. शोपियां में एक कश्मीर के ही एक नौजवान को आतंकियों ने अगवा किया और मार डाला. उस नौजवान का गुनाह सिर्फ ये था कि वो देशभक्त था और सेना का जवान था. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.