scorecardresearch
 
Advertisement

ख़बरदार: हिंदू आतंक की थ्योरी से वायनाड का कनेक्शन?

ख़बरदार: हिंदू आतंक की थ्योरी से वायनाड का कनेक्शन?

ख़बरदार में आज हम सबसे पहले उस चुनावी चक्रव्यूह का विश्लेषण करेंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स ने कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए तैयार किया है. और उस टाइमिंग के साथ. जिसमें पहले राउंड की वोटिंग के लिए सिर्फ 10 दिन ही बचे हैं. राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और चौकीदार कैंपेन के बाद अब हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है और इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है. आज महाराष्ट्र के वर्धा में उन्होंने अपनी चुनावी रैली में हिंदू आतंकवाद की उस थ्योरी को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किए. जो थ्योरी 10 साल बाद.पक्के सबूत ना होने की वजह से अदालतों में दम तोड़ रही है.

In our show Khabardar, first of all We will analyze the Electoral maze, In which the Prime Minister Narendra Modi has prepared politics against Congress and Rahul Gandhi. Only 10 days left for the first round voting. After the National Security and Main Bhi Chowkidaar campaign, BJP has now targeting the Congress and Rahul Gandhi on the issue of Hindutva. For more Information Watch this Video.

Advertisement
Advertisement