पाकिस्तान की टोली बात और बोली नहीं समझेगी. कश्मीर में सीजफायर को पाकिस्तान के पालतू आतंकियों ने वो खुला ऑफर समझ लिया है, जिसमें वो और हमले करने के नापाक मंसूबे बना रहे हैं. पत्थरबाजों को तो मासूम बताकर मनमानी करने की खुली छूट मिली ही हुई है अब उस पाकिस्तान ने भी अपने गोला-बारूद निकाल लिए. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.