खबरदार में अब हम आपको भूटान से आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग दिखाएंगे...आजतक पहला और इकलौता हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो डोकलाम के सबसे नजदीक जाकर रिपोर्टिंग करके आया है...डोकलाम में चीन और भारत के बीच जारी तनातनी के बीच आजतक की टीम भूटान में हा घाटी तक पहुंची है...जहां से डोकलाम की दूरी महज 40 किलोमीटर है, लेकिन डोकलाम तक जाने की ना तो सेना के अलावा किसी को इजाजत है और ना ही कोई डोकलाम तक पहुंच सकता है...क्योंकि भूटान की हा घाटी के बाद ऐसी कोई सड़क नहीं है, जो डोकलाम तक पहुंच सके. हा घाटी से आगे डोकलाम तक जाने के लिए भारतीय सैनिक और भूटान रॉयल आर्मी के जवान पैदल सफर करते हैं, तो चलिए...आपको ले चलते है भूटान में हा घाटी के सफर पर...ऐसा सफर अभी तक किसी दूसरे भारतीय न्यूज़ चैनल ने पूरा नहीं किया है. देखिए पूरा वीडियो....