आज से करीब चार हफ्ते पहले सोमवार का वो दिन देश कभी नहीं भूलेगा, जब कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर कायर आतंकवादियों ने हमला किया था. करीब 27 दिन बाद अमरनाथ यात्रियों पर इस हमले के सभी गुनहगारों का जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पता लगा लिया है. अमरनाथ अटैक के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन अबु इस्माइल का साथ देने वाले दूसरे आतंकवादी कौन थे. वो लोग कौन थे, जिन्होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमले में लश्कर-ए-तैयबा के इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की थी. इन सबके बारे में पूरी पड़ताल हो चुकी है. अबु इस्माइल तक पहुंचने की कड़ी भी सुरक्षाबलों को मिल चुकी है. उम्मीद है कि अबु दुजाना की तरह अबु इस्माइल पर भी देश को जल्दी ही अच्छी ख़बर मिलेगी यानी अबु इस्माइल के खात्मे की खबर. देखिए खबरदार...