scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या अब हाफिज सईद बनेगा पाकिस्तान की सियासत का 'सरदार'?

खबरदार: क्या अब हाफिज सईद बनेगा पाकिस्तान की सियासत का 'सरदार'?

अपने पड़ोसी मुल्क से रहिये खबरदार. इस्लामाबाद में सत्ता की कठपुतलियों को यूं भी जेहादी सोच के लोग ही चलाते हैं. लेकिन मुमकिन है कि जल्द ही आतंकी हाफिज सईद आपको वहां की संसद में तकरीर करता नजर आए. जी हां, क्योंकि अमेरिकी धमकी के बाद नजरबंद किया गया सईद अब सियासत की राह तलाश रहा है. पाकिस्तान जैसे देश में ये संभावना दूर की कौड़ी नहीं है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तानी सीनेट की डिप्टी-स्पीकर को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. खबरदार में श्वेता सिंह के साथ देखिए देश की सरहद पर बीएसएफ के रणबांकुरों का दम. राजस्थान के जैसलमेर में चल रहे मुकाबलों में जवानों ने खूब दमखम दिखाया. साथ ही बताएंगे किस तरह इसरो कर रहा है अंतरिक्ष में सेटेलाइट की सेंचुरी लगाने की तैयारी.

Advertisement
Advertisement