खबरदार की खास पेशकश में देखिए कि बीती 9 तारीख को जब सीआरपीएफ के जवान चुनाव के बाद शहर की सड़कों से गुजर रहे थे तो वहां के स्थानीय अलगाववादियों ने उनसे कैसे बर्ताव किए. कैसे वे जवानों को गालियां दे रहे हैं. इसके अलावा देखें कि खुद को नैतिकता और संस्कृति के ठेकेदार कहने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता किस तरह मोरल पुलिसिंग पर उतारू हो गए हैं. कैसे वे फिर से हावी होते दिख रहे हैं.