अब हम आपको दार्जिलिंग की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाते हैं. जहां गोरखालैंड की मांग को लेकर अलगाववादी संगठन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने हिंसा की आग भड़काई हुई है. आज पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के चीफ बिमल गुरुंग के दफ्तर सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद किया और कुछ कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया. छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे दार्जिलिंग में हिंसक प्रदर्शन और तेज कर दिया.