एक तो उत्तर प्रदेश की सियासत खुद में ही इस कदर उलझी है और दूजा समाजवादी पार्टी के भीतर का सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. अब जब कि तीसरे चरण के चुनाव में चुनाव प्रचार खत्म हो गए हैं. तो वहीं अखिलेश और शिवपाल के बीच का मनमुटाव थमने का नाम नहीं ले रहा. रायबरेली में आज राहुल और प्रियंका ने साझा रैली की. प्रियंका ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश में बाहरी और भीतरी के मुद्दे को भी उठा दिया. कश्मीर में फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई है.