बीते साल जेएनयू में कश्मीर की आजादी को लेकर लगने वाले नारे एक बार डीयू में भी सुनने को मिले. डीयू के रामजस कॉलेज में 22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम के रद्द होने पर वहां ऐसे नारे सुनने को मिले. दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. कन्हैया कुमार को बीते साल देश विरोधी नारे देने के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. इसके अलावा देखें कि महामना मदन मोहन मालवीय की बगिया और सर्वविद्या की राजधानी के नाम से मशहूर बीएचयू में पढ़ रही छात्राओं को किस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ता है.