राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक और प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद आगामी विधानसभा चुनाव की राजनीति में नए मोड़ आने की संभावना है. बिहार विधानसभा चुनाव में मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान पर बीजेपी नुकसान में रही थी. देखें कि राजनीतिक विश्लेषक उनके इस बयान को कैैसे देख रहे हैं और विपक्षी पार्टियां इस पर क्या राय दे रही हैं. क्या आरक्षण का विरोध बीजेपी को यूपी में फिर से पटकनी देगा?