सुलखान सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि पुलिस पूरे प्रदेश में निष्पक्षता से काम करेगी, लॉ एंड ऑर्डर का खयाल रखेगी और स्वयंभू गोरक्षकों के साथ-साथ भू माफियाओं पर नकेल कसेगी. वे पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के मुसलमानों के खिलाफ गलतबयानी पर भी विवाद छिड़ गया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देता. इसके बावजूद उनके साथ भेदभाव नहीं होता. देखें खबरदार...