बदलते राजनीतिक परिदृश्य और अबुधाबी के क्राउन प्रिंस के भारत आगमन पर दुनिया का सबसे बड़ी इमारतों के तौर पर शुमार किए जाने वाला बुर्ज खलीफा भी तिरंगामय हो गया है. देश के सारे महानगर, छोटे-बड़े शहर और कस्बे तिरंगामय हो गए हैं. अबुधाबी के क्राउन प्रिंस बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस में शिरकत करेंगे. साथ ही जानें कि गणतंत्र के क्या मायने होते हैं और आजादी हासिल करने के बाद गणतंत्र हासिल करने में हमारे देश के नेताओं और क्रांतिकारियों ने क्या-क्या कुर्बानियां दीं.