खबरदार की खास पेशकश में देखिए कि NIA ने कैसे कश्मीर के भीतर पत्थरबाजी करने वालों का पर्दाफाश किया. NIA ने पत्थरबाज गैंग का कच्चा चिट्ठा खोला. देखें कि कैसे NIA की तत्परता के बाद पत्थरबाजों के आकाओं की भी शामत आने वाली है. वहीं देखें कि महबूबा मुफ्ती के अलगाववाद के पीछे क्या वजह है? कैसे और क्यों वह पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार के पक्ष में हैं. देखें पूरा वीडियो...