आतंक के जिस आका को आज तक पाकिस्तान की सेना ने पाला-पोसा, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों के दबाव के बावजूद उसका बाल भी बांका नहीं होने दिया, आखिरकार उसे अचानक कैसे नजरबंद कर दिया गया? क्या पाकिस्तान में सेना और सरकार का वाकई ही ह्रदय परिवर्तन हो गया है या फिर इसके पीछे है कोई नई चाल? साथ ही देखिए, उस पत्थरदिल समाज का हाल जो सड़क पर तड़पते घायल को बचाने के बजाए उसकी तस्वीरें खींचने में मशगूल रहता है.