उत्तरप्रदेश में कल छठे चरण की वोटिंग है. उसके बाद अंतिम चरण की वोटिंग होगी. अंतिम चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी वोट पड़ने हैं. अंतिम चरण में बनारस जीतने के लिए बीजेपी के सारे आला नेता वहां कैंप कर चुके हैं. अगले दो दिन पीएम मोदी भी वहां रैली और सभाएं करेंगे. तो वहीं अखिलेश यादव की सरकार मेंं मंत्री रहे गायत्री प्रजापति फरार हैं. उन पर रेप के लगे आरोपों के बाद पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है और सारे हवाई अड्डों पर एलर्ट जारी किए गए हैं.