खबरदार के विशेश पेशकश में देखें कि साल 2017 की बजटपेशगी पर विपक्षी पार्टियां क्यों और कैसे विरोध दर्ज करा रही हैं. वे क्यों चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रहे हैं और बजट पेश न किए जाने को लेकर उनकी क्या दलीलें हैं.इसके अलावा देखें कि चुनाव से पहले इंडिया टुडे और माई एक्सिस इंडिया के पोल सर्वे में पंजाब चुनाव में किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.