scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या डोकलाम में चीन ने बना लिया है युद्ध का मन?

खबरदार: क्या डोकलाम में चीन ने बना लिया है युद्ध का मन?

खबरदार की खास पेशकश में देखें कि क्या डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच चल रहा विवाद युद्ध की वजह बन जाएगा? एक तरफ जहां चीन की पत्र-पत्रिकाएं आए दिन हमलावर अंदाज में हल्ला बोल रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भारत भी टस से मस होने के अंदाज में नहीं है. इस बीच भूटान ने भी चीन के डोकलाम दावे को ध्वस्त कर दिया है. देखें कि इस चढ़ाचढ़ी और तनातनी पर देश के रक्षा विशेषज्ञों की क्या राय है? इसके साथ ही देखें कि क्या उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह उसे तबाह करने पर ही तुला है? क्या अमेरिका के सामने उसका यूं अड़ना आत्महत्या का प्रयास है? देखें पूरा वीडियो...

Advertisement
Advertisement