खबरदार की खास पेशकश में देखिए कि गुजरात के भीतर राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव और दो सीट बीजेपी की झोली में चले जाने के बाद भी तीसरी सीट कैसे महत्वपूर्ण बनी हुई है? कैसे अहमद पटेल की जीत और हार पर सियासी बवाल जारी है? देखें कि गुजरात विधानसभा में क्या अहमद पटेल पास होंगे या फिर नहीं? देखें पूरी बहस...