खबरदार की खास पेशकश में देखें कि आतंकियों ने कैसे सुरक्षाकर्मियों पर आज कायराना हमला किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है. मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल के लिए जारी है कवायद. रविवार को हो सकता है फेरबदल. महेंद्रनाथ पांडे बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष. देखें राम रहीम की दुनिया के अनदेखे वीडियो कि वह किस तरह सरेआम अय्याशियां किया करता था और सभी की आंखों में धूल झोंकर बाबा बना हुआ था.