scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: मोदी 2.O में 3 तलाक कानून के हटेंगे 'ब्रेकर'?

खबरदार: मोदी 2.O में 3 तलाक कानून के हटेंगे 'ब्रेकर'?

पिछले दो साल में अगर किसी एक बिल को लेकर सबसे ज़्यादा हंगामा हुआ, अगर कोई एक बिल बार बार संसद में पेश हुआ लेकिन बार-बार वो अपने रास्ते के स्पीड ब्रेकर पार नहीं कर पाया तो वो है तीन तलाक का बिल. तीन तलाक बिल आज लोकसभा से पास हो गया क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास नंबर हैं लेकिन अग्निपरीक्षा तो राज्यसभा में है क्योंकि लोकसभा में तीन तलाक बिल पर कांग्रेस और टीएमसी के साथ सरकार के सहयोगी दल जेडीयू ने जिस तरह से वॉकआउट किया, उससे ये सवाल उठता है कि क्या सरकार को राज्यसभा में अपने सहयोगियों का समर्थन मिल पाएगा?

Advertisement
Advertisement