आज ख़बरदार में हम तीन तलाक के बिल को लेकर संसद में हुई राजनीति का विश्लेषण करेंगे. तीन तलाक पर आज पूरे दिन बहस चली और वोटिंग के बाद आखिरकार एक बार फिर ये बिल लोकसभा से पास हुआ. बिल के प्रावधान में भले ही कुछ बदलाव हुए हैं,लेकिन राजनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.तीन तलाक पर कानून का विरोध एक तरह से पूरा विपक्ष कर रहा है, जिसे आज लोकसभा की कार्यवाही ने भी बता दिया.जब ऐसे मामलों में राजनीति इस तरह से बंटी हुई है, तो फिर ये बिल राज्यसभा से पास होकर कैसे कानून बन पाएगा? ये बड़ा सवाल है. सवाल ये भी है कि अगर राज्यसभा से बिल पास नहीं हुआ तो क्या फिर सरकार अध्यादेश का रास्ता अपनाएगी?
Today, in Khabardar we will analyze the politics that has happened in the Parliament over triple talaq bill. A long day debate happened over the triple talaq bill in the Lok Sabha and finally, triple talaq bill has been passed in the Lok Sabha, through voting. Although some changes have been made in the provision of the bill, but there was no change in politics. Opposition parties are completely against the Triple Talaq bill. When the politics is divided over such issue, then how the government will be able to pass this bill in the Rajya Sabha? Another question that arises in such scenario is, if this bill is not passed in the Rajya Sabha, will the government bring the ordinance.