21 साल बाद भारत के लिए आज फिर वो दिन आया है, जब हमने दुनिया को अपने विज्ञान और तकनीक की ताकत दिखाई है. 21 साल पहले एटम बम के टेस्ट से हम न्यूक्लियर सुपरपावर बने थे. अब हमने एंटी सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट से अंतरिक्ष के सुपरपावर के तौर पर धाक जमाई है. ख़बरदार में आज हम इसी की से जुड़े हर एक पहलू का विश्लेषण करेंगे. देखें रिपोर्ट.
After 21 years, India proved its scientific and technological strength to the world. 21 years ago we became the nuclear superpower by testing atom bomb, and today after 21 years, we have become the space superpower by testing an A-Sat. Today in Khabardar we will analyse all the aspects of this great achievement. Watch video.