scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: भारत ने लिया शहीद बेटे उमर फैयाज की हत्या का बदला

खबरदार: भारत ने लिया शहीद बेटे उमर फैयाज की हत्या का बदला

आज कश्मीर में देश के जवानों का स्पेशल डे है, क्योंकि आज उन्होंने अपने उस साथी का 11 महीने बाद बदला लिया है. जिसको आतंकवादियों ने घर से खींचकर कायरता से हत्या कर दी था. शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को शायद आप भी नहीं भूले होंगे, जिनके जज्बे से आतंकवादी इतना डर गए कि उन्होंने पिछले साल मई में 22 साल के उमर फैयाज की जान ले ली थी. जम्मू कश्मीर में पहले 13 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी, बाद में सेना ने 12 आतंकियों की मौत की खबर दी. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement