scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आखिर क्यों बेरोजगार हो गईं PAK राजदूत मलीहा लोधी?

खबरदार: आखिर क्यों बेरोजगार हो गईं PAK राजदूत मलीहा लोधी?

अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में भारत से चौतरफा पिटाई के बावजूद इमरान खान हार का जश्न मना रहे थे लेकिन पाकिस्तान लौटने पर उन्हें हकीकत समझ में आ गई. यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी क्यों बेरोज़गार हो गई. आज हम इसका विश्लेषण करेंगे. मलीहा लोधी की नौकरी जाने के बाद सवाल ये भी है कि क्या अगला नंबर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का है क्योंकि वो अपने बड़बोलेपन के लिए बदनाम हैं. इससे भी बड़ा सवाल ये है कि अगर सब नप जाएंगे तो इमरान सेना के सहारे कब तक बच पाएंगे? देखें खबरदार का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement