खबरदार में आज देखिए विश्लेषण उन्नाव रेप केस का. कैसे इस मामले में अन्याय वाली ऐसी अंधेरगर्दी मचाई गई जो हम अक्सर फिल्मों में देखते आए हैं जहां एक गरीब को एक ताकतवर और बाहूबली कुचलता है और पूरा सिस्टम उसी ताकतवर के साथ मिला होता है, लेकिन उन्नाव का अन्याय अब और नहीं चलेगा. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव की अंधेरगर्दी पर ऐसा प्रहार किया है जिसमें रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की भी बेशर्मी का खेल खत्म हो चुका है.
In this episode of Khabardar we will do the analysis of injustice that was being done in the Unnao Rape case. We will also talk about how the Supreme Court has taken the matter into its own hand. In a big embarrassment to UP Police and UP government, Supreme Court has transferred all the cases related to Unnao Rape to CBI in Delhi. The Supreme Court has also set deadline for trial in the case. Watch video for more updates.