कोरोना के खिलाफ अब लड़ाई बहुत गंभीर हो गई है. एक तरफ सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का संकेत दिया तो आज एक बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी लिया. 15 जिलों में कोरोना के हॉटस्पॉट यानी वो इलाके जहां कोरोना के कई मामले हैं उन्हें पूरी तरह सील करने का फैसला लिया गया. ये फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इस बीच दिल्ली ने भी 20 हॉटस्पॉट की पहचान की है जहां पूरी तरह से सीलिंग की जाएगी. दिल्ली में मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी. कुल मिलाकर प्रभावित इलाकों में अब हालात लॉकडाउन से आगे बढ़ गए हैं. खबरदार में देखें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कौन-कौन से इलाके सील किए जाएंगे.