scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: चौथे चरण का मतदान आते-आते जाति पर चुनाव

खबरदार: चौथे चरण का मतदान आते-आते जाति पर चुनाव

2019 का चुनाव अब चौथे राउंड में पहुंच चुका है, सोमवार को 71 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ये अहम राउंड है, क्योंकि इन 71 सीटों में बीजेपी ने पिछली बार 56 सीट पर जीत हांसिल करी थी, लेकिन बीजेपी से भी ज़्यादा ये राउंड कांग्रेस के लिए करो या मरो का है क्योंकि पिछली बार इन सीटों में सिर्फ 2 सीटों पर कांग्रेस जीती थी. इस राउंड के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की भी इस चुनाव में एंट्री हो रही है, जहां अभी चार महीने पहले ही बनी कांग्रेस की सरकारों का पहला चुनावी टेस्ट होगा. 2019 के इस चौथे चुनावी टेस्ट के बीच अब चुनाव प्रधानमंत्री की जाति पर भी चला गया है, बात असली पिछड़ा और नकली पिछड़ा की होने लगी है. आज ख़बरदार में हम विश्लेषण करेंगे कि आखिर चुनाव जाति के मुद्दे पर क्यों चला गया है? पिछड़ा वाली राजनीति में चुनावी गणित का क्या चक्कर है? क्योंकि कल और आज में पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बहुत राजनीति हुई है. प्रधानमंत्री ने कल उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रैली में अपनी जाति की जो बात की उस पर उनके राजनैतिक विरोधियों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं हैं. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

The Lok Sabha election 2019 has reached in its fourth round. On Monday, the polling on 71 seats of 9 states will take place. The fourth phase of the Lok Sabha election is quite important for both BJP and Congress. Last time, BJP won 56 seats out of these 71 seats. The fourth phase of the Lok Sabha election is do and die situation for the Congress party because last time, the Congress won only 2 seats out of these 71 seats. But, just before the fourth phase of the Lok Sabha election, the focus of the elections have been shifted from development and nationalism to the caste of PM Narendra Modi. On Saturday, PM Narendra Modi while addressing a rally in Kannauj said that, he belongs to extreme backward cast, after which the opposition launched scathing attack on PM Narendra Modi. Today, in Khabardar, we will analyse why the focus of the Lok Sabha election has shifted to fake backward and true backward? We will also find out the electoral equation behind caste politics. Watch full episode.

Advertisement
Advertisement