scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: महाजनादेश का विश्लेषण...महानायक की जुबानी

खबरदार: महाजनादेश का विश्लेषण...महानायक की जुबानी

नरेंद्र मोदी के लिए जो महाजनादेश आया है वो भारत के चुनावी इतिहास में अद्भुत है, अकल्पनीय है. क्योंकि जिस तरह से विपक्ष ने खासतौर पर पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी के खिलाफ घेराबंदी की थी, जिस तरह से मजबूत गठबंधन बनाए गए थे. जिस तरह से नरेंद्र मोदी को हटाने के मिशन पर विपक्ष का हर नेता लगा था. जिस तरह से राहुल गांधी ने चौकीदार चोर कैंपेन से उन्हें घेरा था. उसके बावजूद नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर आना, ये नरेंद्र मोदी को भारतीय राजनीति का महानायक बनाता है, जिसमें अब तक के दूसरे नेता कहीं पीछे छूट जाते हैं. आज खबरदार में विश्लेषण PM मोदी की ऐतिहासिक जीत का. साथ ही हम आपको दिखाएंगे इस महाजनादेश का विश्लेषण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से किया.

Prime Minister Narendra Modi has consistently won the Lok Sabha election for the second time. No matter how harsh the opposition was on PM Modi, he stood firm against it. The opposition took every possible step to unroot PM Modi from the centre. From formation of Mahagathbandhan to campaign of Rahul Gandhi about Chowkidar chor hai, PM Modi fought against all. In this episode of Khabardar, watch PM Modi himself doing the analysis of mandate of the people.

Advertisement
Advertisement