scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 'डिफॉल्टर किंग' माल्या के अच्छे दिन जाने वाले हैं!

खबरदार: 'डिफॉल्टर किंग' माल्या के अच्छे दिन जाने वाले हैं!

क्या 2 साल से लंदन में बैठा विजय माल्या भारत के हाथ करीब करीब आ चुका है? विजय माल्या के अच्छे दिन जाने वाले हैं और वो भारत आने वाला है, क्योंकि जो कानूनी दांवपेंच लंदन में बैठकर विजय माल्या खेल रहा था. वो अब तक फेल हो चुका है. लंदन की कोर्ट ने विजय माल्या को भारत भेजने का ग्रीन सिग्नल वाला फैसला दे दिया है. ये फैसला 7 दिन के अंदर भारत की दूसरी इंटरनेशनल जीत वाला है क्योंकि अभी 4 दिसंबर की रात को भारत सरकार दुबई से उस क्रिश्चियन मिशेल को पकड़ कर दिल्ली लाई थी जो अगस्ता हेलीकॉप्टर डील में बिचौलिया था. देखें- ये पूरा वीडियो.

A London court ruled on Monday that industrialist Vijay Mallya must be extradited from the United Kingdom to India. The court ruling came six days after British national and middleman in the Rs 3,600-crore AgustaWestland VVIP chopper deal, Christian Michael, was extradited to India after his arrest in Dubai. Mallya fled India in March 2016 but he has repeatedly denied fleeing the country and said he was ready to pay back the money he owed to Indian banks.

Advertisement
Advertisement