दो जुलाई की रात को फिल्मी स्टाइल में विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों पर ताबतोड़ गोलियां बरसाई थीं. आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार देने वाला विकास दुबे गांव से भाग गया. गांव से विकास दुबे साइकिल से भागा. साइकिल से अपने गांव बिकरू से वो शिवली पहुंचा. शिवली में विकास दुबे ने बाइक का जुगाड़ किया और यहां से बाइक से वो चंदौली पहुंचा. मतलब करीब चार सौ किलोमीटर बाइक चलाकर विकास दुबे चंदौली पहुंचा. चंदौली में विकास की आखिरी लोकेशन मिली थी. अब सवाल ये है कि जब लोकेशन मिल गई थी तो चंदौली में इसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका? आज खबरदार में हम करेंगे विकास दुबे की टेंपल रन के विश्लेषण.