जब आपदाएं आती हैं तो देश एक साथ खड़ा होता है. संकट से पैदा हुई चुनौतियों से लड़ता है. लेकिन कोरोना के समय में भारत के सामने जंग दोधारी तलवार पर चलने जैसी है. दशकों बाद महामारी फैला है लेकिन इस मुसीबत के बीच फ्रंटलाइन पर खड़े भारत के डॉक्टरों और पुलिसवालों पर हमलों का सिलसिला शुरू हो गया है. एक तरफ लगातार कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दुसरे तरफ कोरोना वॉरियर्स पर जानलेवा हमले. क्या भारत इस तरह कोरोना से अपनी लड़ाई जीत सकता है? ख़बरदार के इस विशेष प्रकरण में देखें कोरोना संक्रमण फैलाने वाली सोच का विश्लेषण.