नागरिकता को लेकर पूरे देश में इतना बवाल हो रहा है. मोदी सरकार के राजनैतिक विरोधी आक्रामक हैं. वो अभी तक CAA-और NRC के विरोध में ही उलझे हुए थे कि उन्हें सरकार ने एक नया मोर्चा दे दिया है और ये नया मोर्चा है NPR. यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, जिस पर आज मोदी सरकार की कैबिनेट ने मुहर भी लगा दी और करीब 39 सौ करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया. देखिए खबरदार.