आज हम दक्षिण की उस राजनीति का विश्लेषण करेंगे, जिस राजनीति में करुणानिधि के जाने के साथ ही एक बहुत बड़ा शून्य बन चुका है जिसमें ना जयललिता हैं ना करुणानिधि हैं. अगली जयललिता या अगले करुणानिधि कौन होंगे ये अभी किसी के बारे में सोचा नहीं जा सकता है क्योंकि चेहरे तो दिखते हैं, खुला मैदान भी है लेकिन क्या वो करिश्मा इन चेहरों में है जयललिता या करुणानिधि का था? देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.