scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आखिर लोकसभा में नया तीन तलाक बिल क्यों लाना पड़ा

खबरदार: आखिर लोकसभा में नया तीन तलाक बिल क्यों लाना पड़ा

आज केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीसरी बार तीन तलाक बिल पेश किया, जिसमें इंस्टेंट तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शख्स को तीन साल सजा का प्रावधान है. इससे पहले लोकसभा में तीन तलाक बिल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में दो बार पेश किया गया था. लेकिन लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में अटका हुआ था. इसलिए अब दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने आज लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच 74 के मुकाबले 186 वोटों से ये बिल पेश कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.

The fresh triple talaq bill was introduced in the Lok Sabha amid vehement protests by opposition members. The Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill 2019 became the first legislation to be tabled in Parliament by the Narendra Modi dispensation in its second term, with Law Minister Ravi Shankar Prasad asserting the legislation was a must for gender equality and justice. The triple talaq bill was introduced following a division of votes, with 186 members supporting and 74 opposing it. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement