जब से राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तभी से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. पीएम मोदी से लेकर अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ खड़ीं स्मृति ईरानी तक इसे राहुल गांधी के डर से जोड़ रही हैं. लेकिन जबसे वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के हरे झंडे लहराए है, तबसे तो बीजेपी की मानो मुंह मांगी मुराद ही पूरी हो गई है. बीजेपी में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के गठबंधन को देश के लिए खतरनाक साबित करने की होड़ मची है, जिसमें सबसे आगे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने मुस्लिम लीग को वायरस बताया है और कांग्रेस के इस वायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि भी कर दी है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Since Congress President Rahul Gandhi has done a road show in Wayanad, BJP has come in to attacking mode. From PM Narendra Modi to Smriti Irani, everyone in saying that Rahul Gandhi is afraid of contesting from Amethi, and that is why he is running to Wayanad. But since when the flags of Muslim league were seen in the road show of Rahul Gandhi, it looks like that some wish of the BJP is fulfilled. CM Yogi Adityanath of Uttar Pradesh called Muslim league a virus for the country, and he also said that, the Congress party will get infect by the virus. Watch video.