scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: क्या सज्जन कुमार से किनारा कर पाएगी कांग्रेस?

खबरदार: क्या सज्जन कुमार से किनारा कर पाएगी कांग्रेस?

सोमवार को कांग्रेस जब तीन राज्यों सरकार गठन के जश्न में डूबी हुई थी, उसी वक्त कोर्ट से आए एक फैसले ने पार्टी के जश्न में खलल डाल दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और पुलिस की मदद से राजनेताओं द्वारा भड़काई गई हिंसा को मानवता के खिलाफ अपराध बताया. मामले में सज्जन कुमार के अलावा पांच अन्य भी दोषी करार दिए गए हैं. बता दें कि निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था. अदालत ने कहा कि अपराधी दो दशक से ज्यादा समय से बचते आ रहे थे. अब बड़ा सवाल है कि क्या अब सज्जन कुमार की छाया से कांग्रेस अपना दामन बचा सकेगी.

When Congress leadership was in a celebrating its victory in three states a news form Delhi high spoiled the mood. The Delhi high court on Monday convicted and sentenced Congress leader Sajjan Kumar to imprisonment in a 1984 anti Sikh riots case in which he was acquitted by a trial court in 2013.A bench of justices S Muralidhar and Vinod Goel called for strengthening of the legal system of the nation to ensure that perpetrators of mass crimes are made answerable.

Advertisement
Advertisement