scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आतंक पर पुरानी एक्टिंग से क्या बचेगा पाकिस्तान!

खबरदार: आतंक पर पुरानी एक्टिंग से क्या बचेगा पाकिस्तान!

हिंदुस्तान से अपने आतंकियों और दुनिया की नजरों में अपनी बची-खुची इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान अब आतंकवादियों को हिरासत में लेने का नाटक कर रहा है. जबकि सच ये है कि अभी भी पाकिस्तान में आतंक के अड्डे गुलजार हैं. लेकिन बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश के अड्डों को तबाह करने के बाद भी हिंदुस्तान नहीं बैठने वाला है. भारत सरकार और भारतीय सेना, दोनों ने साफ-साफ शब्दों में पाकिस्तान को समझा दिया है कि उसकी जमीन पर आतंक के अड्डों पर भारतीय सेना का प्रहार आगे भी जारी रहेगा. देखें वीडियो.

After Pulwama terror attack, the image of Pakistan has been tarnished internationally following which Pakistan is saying that they are taking tough stand against terrorists. But, is this really true. After Balakot airstrike, India has given a clear message that we will not tolerate terror activities. Also, PM Modi and IAF chief has given indications that the operation against terrorism is not over yet. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement