आज यानि सोमवार को 6 महीने बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने आसमान में आधिकारिक वापसी की है. एयर चीफ बीएस धनोआ के साथ मिग-21 को उड़ाया है. ये वही विमान है जिससे अभिनंदन ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के आधुनिक एफ-16 विमानों को ना सिर्फ खदेड़ा था बल्कि एक एफ-16 को मार गिराया था. पाकिस्तान के कब्ज़े में आने से लेकर दो दिन के अंदर छूटने तक और छह महीने में फिर वापसी करने तक, अभिनंदन की कहानी एक मिसाल है. वो मिसाल जिसमें ये कहा जाता है कि युद्ध सिर्फ हथियारों से ही नहीं लड़े जाते इसके लिए जवानों का वो जज़्बा सबसे ज़रूरी है जिसकी जिंदा मिसाल विंग कमांडर अभिनंदन हैं. खबरदार में देखें विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाजी की दास्तां.