भारत में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद 1 हजरा पार करके 1024 हो गई है. जबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नये मरीज़ों की पुष्टि हो गई है. अब दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल तादाद 72 हो गई है. एक ही दिन में मरीज़ों की संख्या इस तरह बढ़ना बेहद चिंताजनक है. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीजों की तादाद 200 के पार पहुंच चुकी है. जिस वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है उसके पहले मरीज की पहचान हो गयी है. चीन में कोरोना वायरस की 'पेशेंट जीरो' की पहचान हुई है. ये मरीज़ चीन की 57 साल की एक महिला है, जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 10 दिसंबर को उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वो वुहान के द इलेवंथ हॉस्पिटल में डॉक्टर को खुद को दिखाया पर उस समय जानलेवा बीमारी के बारे में पता नहीं चला. इसके बाद 31 दिसंबर को इस महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया. देखिए खबरदार.