खबरदार में आज सबसे पहले आतंकी हाफिज़ सईद की उस पॉकेटमनी का विश्लेषण करेंगे, जिसका जुगाड़ पाकिस्तान की सरकार और वहां के सिस्टम ने हाफिज़ का घर चलाने के लिए किया है. इमरान खान ने दुनिया के सामने गुहार लगाकर बड़ी बेशर्मी से हाफिज़ सईद का फ्रीज़ बैंक अकाउंट फिर से खुलवा लिया है. लेकिन इसी के साथ सवाल ये भी है कि पाकिस्तान में बरसों से पल रहे हाफिज़ सईद को आखिर पैसे की कमी क्यों पड़ेगी? खासतौर पर जब पाकिस्तानी सरकार और सेना उस पर सब कुछ लुटाती रही है. क्या ये कोई नई चाल है, जिससे पाकिस्तान दुनिया को धोखा देने में लगा है?