scorecardresearch
 
Advertisement

भारत को बदनाम करने का International Agenda, किसान आंदोलन में Rihanna का क्या काम? देखें खबरदार

भारत को बदनाम करने का International Agenda, किसान आंदोलन में Rihanna का क्या काम? देखें खबरदार

क्या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बदनाम करने की सबसे बड़ी इंटरनेशनल साजिश हो रही है? वो कौन सी ताकतें हैं, जो किसान आंदोलन का नाम लेकर दुनिया में भारत विरोधी दुष्प्रचार करने में जुटी हैं. किसान आंदोलन पर एक के बाद एक वैश्विक हस्तियां अचानक एक्टिव हो गईं. इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना हों, या सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग हों, या फिर पोर्न स्टार मिया खलीफा हों. इन लोगों ने भारत के किसान आंदोलन पर Tweet करना शुरू कर दिया. लेकिन सवाल ये है कि ऐसे लोगों का भारत के किसानों से आखिर क्या लेना देना है? क्या इनमें से किसी ने कृषि कानून पढ़ा है? वैसे जो ताकतें किसान आंदोलन की आड़ में भारत को बदनाम करने की कोशिशें कर रही हैं, उन्हें तुरंत जवाब भी मिला है. विदेश मंत्रालय ने इन विदेशी हस्तियों को दो टूक कह दिया कि बिना जानकारी के भारत के मामलों में कोई कमेंट ना करे. भारत विरोधी दुष्प्रचार के खिलाफ पूरा देश एक है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement