आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में आज छात्र और मजदूर संगठनों ने नबन्ना मार्च निकाला है. नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है. इसी मार्च को रोकने के लिए पुलिस के हजारों जवान तैनात हुए और फिर मार्च निकालते प्रदर्शनकारी जब बंगाल सरकार का सचिवालय घेरने निकले तो पुलिस ने लाठीचार्ज, पानी की बौछार औऱ आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करना शुरु कर दिया.